मृत्यु के समय तुलसी दल और गंगाजल क्यों
तुलसी में पारा एवं स्वर्ण की कुछ मात्रा होती है। गंगा की उपयोगिता तो सुविदित ही है। एक बार किसी विदेशी ने पूछा यमुना, सरस्वती, शिप्रा इन सबका जल पवित्र है
तो क्या गंगा का जल भी पवित्र है? तो उन्हें बताया गया गंगा का जल तो अमृत है। गंगा का जल अमृत होने के साथ साथ दोषनाश्क भी है। मृत्यु का समय समीप जानकर आप अमृत नहीं देंगे तो क्या है इसलिए अंतिम समय में गंगाजल से बढ़कर अन्य कोई कल्याणकारी महीषधि नहीं हो सकती है।