Search

मृत्यु के समय तुलसी दल और गंगाजल क्‍यों

मृत्यु के समय तुलसी दल और गंगाजल क्‍यों

तुलसी में पारा एवं स्वर्ण की कुछ मात्रा होती है। गंगा की उपयोगिता तो सुविदित ही है। एक बार किसी विदेशी ने पूछा यमुना, सरस्वती, शिप्रा इन सबका जल पवित्र है

TULSI
 तो क्या गंगा का जल भी पवित्र है? तो उन्हें बताया गया गंगा का जल तो अमृत है। गंगा का जल अमृत होने के साथ साथ दोषनाश्क भी है। मृत्यु का समय समीप जानकर आप अमृत नहीं देंगे तो क्या है इसलिए अंतिम समय में गंगाजल से बढ़कर अन्य कोई कल्याणकारी महीषधि नहीं हो सकती है।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply