सूर्य के रथ को सात घोड़े खींचते हैं।
ऐसा लोगों का विचार है।
इन सात घोड़ों का वैज्ञानिक रहस्य क्या है ?
न तो सूर्य के पास कोई रथ है और न ही उस रथ को सात घोड़े खींचते हैं। सौर मण्डल में अपनी धुरी पर परिक्रमा करना ही सूर्य की गति है। सूर्य हमसे बहुत दूर है।
![]() |
Seven horses draw the chariot of the sun. Such is the view of the people. What is the scientific secret of these seven horses? |
उसकी किरणे ही हम तक पहुंचती हैं। सूर्य की ये सप्तवर्ण किरणों को ही हिन्दू धर्म ने अलंकारिक भाषा में सूर्य के सात घोड़ों की उपाधि दी है।