मृतक का सिर उत्तर दिशा की ओर क्यों रखते हैं?
मृत्युकाल के समय प्राणी (मनुष्य) को उत्तर की ओर सिर करके इसलिए लिटाते हैं कि प्राणों का उत्सर्ग दशक द्वार से हो। चुम्बकीय विद्युत प्रवाह की दिशा दक्षिण से उत्तर की ओर होती है।
![]() |
Why keep the head of the deceased facing north? |
कहते हैं कि मरने के बाद भी कुछ क्षणों तक प्राण मस्तिष्क में रहते हैं। अत: उत्तर दिशा में सिर करने से धरुवाकर्षण के कारण प्राण शीघ्र निकल जाता है।