Search

प्रातः काल हाथ (कर) का दर्शन क्यों करें? – Why do you see dawn (hand) in the morning?


प्रातः काल हाथ (कर) का दर्शन क्यों करें?

शास्त्रों में कहा गया है-
कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती!
करमूले तू गोविन्द, प्रभाते कर दर्शनम्।। 
प्रात: उठते ही सर्वप्रथम ये मंत्र पढ़ें, लाभ होगा | morning rules in  hinduism
Why do you see dawn (hand) in the morning?

हाथ के अग्र (आगे) भाग मध्य में सरस्वती और मूल में गोविन्द भगवान् का पास होता है। इसलिए प्रातः काल हाथ का दर्शन करना चाहिए और जीवन में ध न, ज्ञान एवं ईश्वर को प्राप्त करना मानव (मनुष्य) के हाथ में है। अत: प्रात:काल हाथ का दर्शन अवश्य करना चाहिए।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply