प्रातः काल हाथ (कर) का दर्शन क्यों करें?
शास्त्रों में कहा गया है-
कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती!
करमूले तू गोविन्द, प्रभाते कर दर्शनम्।।
Why do you see dawn (hand) in the morning? |
हाथ के अग्र (आगे) भाग मध्य में सरस्वती और मूल में गोविन्द भगवान् का पास होता है। इसलिए प्रातः काल हाथ का दर्शन करना चाहिए और जीवन में ध न, ज्ञान एवं ईश्वर को प्राप्त करना मानव (मनुष्य) के हाथ में है। अत: प्रात:काल हाथ का दर्शन अवश्य करना चाहिए।