भस्म का तिलक क्यों लागते हैं ?
भस्म को एक तरह से देवताओं का प्रसाद जानें। भोग के लिए देवताओं को चढ़ाया गया मिष्ठान आदि तो प्रसाद होता है किन्तु यज्ञ भस्म ऐसा प्रसाद है
![]() |
Why do tilak of ash be used? |
जो खाया नहीं जाता बल्कि यह भस्म रूपी राख सिर में एवं शरीर में पूरी श्रद्धा भक्ति से लगाई जाती है।