पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ आदि कार्यों में कुश की पवित्री दाहिने हाथ की अनामिक उंगली में क्यों धारण करते हैं?
कुश की पवित्री धारण करने का मुख्य कारण आयु-वृद्धि और दृषित वातावरण को विनष्ट करना बतलाया गया है। इसके स्पर्श से जल एवं अन्य पदार्थ पवित्र हो जाते हैं, ऐसी मान्यता है।
आखिर क्यों ?