Search

तुलसी के पौधे को लोग घर के आँगन में क्यों लगाते हैं? – Why do people plant basil plant in the courtyard of the house?


तुलसी के पौधे को लोग घर के आँगन में क्यों लगाते हैं?
तुलसी का पौधा हिन्दू परिवार की एक पहचान है तथा साथ ही उसकी धार्मिकता, एवं सात्विक भावना का परिचय भी देता है हिन्दू स्त्रियाँ तुलसी पूजन अपने सौभाग्य एवं वंशवृद्धि की कामना से करती हैं।
घर में लगाना क्यों जरूरी है तुलसी का पौधा, जानें इसके पीछे का धार्मिक और  वैज्ञानिक महत्व
Why do people plant basil plant in the courtyard of the house?

रामायण कथा में वर्णित प्रसंग के अनुसार रामदूत हनुमान जी सीता का पता लगाने जब समुद्र लांघकर लंका गये तो वहाँ उन्होंने एक घर के आँगन में तुलसी का पौधा देखा । जो कि विभीषण का घर था तात्पर्य यह कि तुलसी पूजन की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है।

तुलसी पूजन की क्या कोई वैज्ञानिक अवधारणा भी है? 

तुलसी की पत्तियों में संक्रामक रोगों को रोकने की अद्भुत शक्ति निहित होती है। तुलसी एक दिव्य औषधि का वृक्ष है इसके पत्ते उबालकर पीने से सर्दी, जुकाम. खाँसी एवं मलेरिया से तुरन्त राहत मिलती है। तुलसी कैंसर जैसे भयानक रोग के भी ठीक करने सहायक है । अनेक औषधीय गुण होने के कारण इसकी पूजा की जाती है।


आखिर क्यों ?
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply