लघुशंका के समय जनेऊ को दाहिने कान ही क्यों लपेटते हैं? इसका कोई वैज्ञानिक कारण हो तो स्पष्ट करें?
यदि दाहिने कान की एक विशेष नाड़ी जिसे आयुर्वेद ने लोहितिका भाड़ी का नाम दिया है, उस नाड़ी को दबा दिया जाये तो पूर्ण स्वस्थ आदमी का भी पेशाब निकल जाता है। ऐसा क्यों?
![]() |
Why do Janeu wrap his right ear at the time of grief? Explain if there is any scientific reason for this? |
इसलिए कि उस नाड़ी का अण्डकोष से सीधा सम्पर्क होता है।- हर्निया नामक बीमारी का इलाज करने के लिए डाक्टर लोग दाहिने कान की नाड़ी का छेदन करते हैं। इस कान को जनेऊ से बांधने का यही अर्थ है कि मूत्र की अंतिम बूंद भी उतर जाये। माला फेरते समय अंगूठे के साथ मध्यमा अंगुली का प्रयोग क्यों करते हैं? तर्जनी का क्यों नहीं?
आखिर क्यों ?