Search

पूजा-पाठ, आरती एवं अन्य धार्मिक कार्य करते समय हिन्दू लोग शंख फूंकते हैं क्यों? – Why do Hindus blow conch while doing pooja, aarti and other religious work?


पूजा-पाठ, आरती एवं अन्य धार्मिक कार्य करते समय हिन्दू लोग शंख फूंकते हैं क्यों?
शंक फूंकने के पीछे हिन्दू बर्ग की पूर्ण रूप से धार्मिक आस्था निहित है। अर्थवेद, 4/10/2 के अनुसार शंख की ध्वनि जहां तक पहुंचती है वहां तक के राक्षेसों का नाश हो जाता है। युद्ध क्षेत्र में शंख फूंककर एक प्रकार से शत्रु को ललकारने के साथ उसके हृदय में भय उत्पन्न करने का कार्य करते हैं।
इस तरह के शंख को घर पर रखने से नहीं होगा धन का आभाव -  keep-this-thing-at-home
Why do Hindus blow conch while doing pooja, aarti and other religious work?

महाभारत में कृष्ण जी की शंख ध्वनि सुनकर कौरवों के हृदय कांप उठते थे। पूजा में शंख ध्वनि का तात्पर्य यह है कि जिस देवी अथवा देवता की पूजा कर रहे हैं, शंख ध्वनि करके उनका जयकारा करते हैं।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply