भगवान् के समस्त अवतार भारत भूमि पर ही क्यों हुए जबकि ये सम्पूर्ण जगत के पालक एवं कि हैं?
भगवान् को अवतरित होने के लिए पवित्र भूमि चाहिए अर्थात्ज हाँ यज्ञ, पूजा-पाठ, आराधना-उपासना नित्य होती हो। ऐसी ही पवित्र भूमि पर श्री नारायण का अवतरण होता है। जहाँ ऋषि- मनियों एवं वबेदज्ञ ब्राह्मण सदैव मंत्रोच्चारण करते हों। ऐसी पवित्र एवं पुण्यमयी भारत भूमि ही है।
Why did all the incarnations of God happen on the land of India even though they are the guardians of the whole world? |
भारतवासियों को इसका गौरव होना चाहिए। भारते भूमि में अवतरित होकर भी भगवान ने अन्य देशों भें रहने वाले अपने भक्तों की रक्षा की। भगवान् श्री कृष्ण जी ने यूनान के ‘कालयवन’ का, चीन के भगदत्त का वध करके पृथ्वी पर शांति की स्थाना की। भगवती दुर्गा ने यूरोप के ‘विडालाक्ष’ और अमेरिका के ‘रक्तबीज’ का संहार किया।