बड़ा कौन होता है?
उम्र में बड़ा होने वाला व्यक्ति आदरणीय होता है। यह शूद्रों के लिए उपयुक्त कहा गया है, धन-सम्पत्ति से परिपूर्ण वैश्यों में बड़ा माना जाता है।
Who is Older? Who is fatherly in the eyes of religion? |
क्षत्रियों में जो पराक्रमी, बलवान या सिंहासन पर विराजने वाला व्यक्ति बड़ा माना जाता है किन्तु ब्राह्मणों में विद्वान, ज्ञानवान और धर्म शास्त्रों का ज्ञाता है, वह बड़ा माना जाता है।
धर्म की दृष्टि में पितातुल्य कौन होता है?
मंत्र की शिक्षा देने वाले गुरु पिता तुल्य माने जाते हैं।