ब्रह्मसूत्र किसे कहते हैं?
यज्ञोपवीत को ही ब्रह्मसूत्र कहते हैं। इसके पहनने से व्यक्ति ब्रह्म (जिसे ईश्वर, परमात्मा आदि अनेकों नाम से संबोधित करते हैं) के प्रति समर्पित हो जाता है
Who is Called Brahmasutra? |
अर्थात् ब्रह्म सूत्र धारण करने के उपरान्त उस व्यक्ति को विशेष नियम, आचरणों का पालन करना अनिवार्य हो जाता है।