भोजन के तुरन्त बाद पानी पीना चाहिए या नहीं ?
भोजन के पहले पानी पीना अमृत समान है और भोजन के बाद आखिर क्यों ?
पानी पीना विषय (जहर) के समान है। ऐसा क्यों ? क्योंकि अन्न में गर्मी होती है और वह गर्मी पेट में भोजन के माध्यम से पहुंचती है। जठराग्नि उस भोजन को पचाने के कार्य में लग जाती है
Water Drink |
तथा अन्न की गर्मो से उत्पन्न गैस अपने मार्गों से बाहर निकलती है जबकि तुरन्त बाद पानी पीने से निकलने वाली गैसे पानी की शीलता से दब जाती है और बाद में अनेक प्रकार के विकास रोगों के रूप में उत्पन्न होते हैं।