Search

लक्ष्मी कहाँ रहती हैं ? -Where does Lakshmi live?


लक्ष्मी कहाँ रहती हैं?

व्यवहारिक एवम् वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाये तो गंदगी वार स्थान या गंदै मनुष्य से लक्ष्मी सदैव दूर रहती है। अधिक भोज करने वाला, गंदे कपड़े पहनने वाला, आलसी. दिन में सोने वाला व्यक्ति से हीन होता है। इसलिए कि जो कर्महीन होगा, आलसी होगा या गंदगी से भरा होगा भला उसके पास लक्ष्मी (रुपया) कहाँ से आयेगी।

Honoring the Goddess Lakshmi - Earth Magick
Where does Lakshmi Live?

महाभारत में लक्ष्मी जी ने रुक्मणी से कहा कि हे सखी! कलहप्रिय, निंदकं, मलिन, असावधान और निर्लंज्ज लोगों के पास मैं नहीं ठहरती। जो कलहप्रिय (कलह करने वाले) होते हैं. दूसरों की निंदा करते हैं, उनके पास कर्म करने के लिए समय ही नहीं होता। कर्म न करने की स्थिति में आगे बढ़ने के लिए मार्ग स्वत: ही बंद हो जाते हैं। आलसी व्यक्ति रोगी हो जाती है. उसी तरह असावधान व्यक्ति अवसर खोकर पछताते रह जाते हैं।

आखिर क्यों ?
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply