Search

आखिर है क्या है और क्यों जरुरी है योग-What is the ultimate and why is yoga

आखिर क्या है और क्यों
जरुरी है योग
Yoga
 योग आत्मा से आत्मसात करने का एक सबसे आसान जरिया है ।हम सब में जो ऊर्जा और प्रकाश रहता है वह एक ही स्रोत से आता है।योग हमें सिखाता है कि हम सब एक हैं। योग हमें शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह से मजबूत बनता है। योग से आप अपने आसपास की दुनिया के बारे में और ज्यादा जान सकते है और खुद को आत्मसाथ कर सकते है।  योग हमें अधिक दयालु बनता है और दूसरों की गलतियों को स्वीकार करने की कल सीखता है। योग के अभ्यास से आप खुद को पा सकते है। अपना सच्चा प्रतिबिंब देख सकते है।लेकिन ज्यादातर लोग योग को अपने जीवन में शामिल नहीं कर पाते और इसका अभ्यास करने से डरते है। जबकि यह उतना मुश्किल नहीं जितना कि लोग समझते हैं।
  
YogaClassBeach660
योग के महत्वपूर्ण पहलु
भक्ति योग प्रेम और भक्ति को अनुशासन में करना ही भक्ति योग कहलाता है। 
ज्ञान योग अनुशासन में अपने भीतर के ज्ञान से आत्मसात करना। 
कर्म योगाअपने कर्मो पर नियंत्रण पाना और अपने मन में लोगो के लिए सेवा भाव जाग्रत करना। 
  
 कितने तरह के है योग
एक्रो योगा
अष्टांग योग
हठयोग
हॉट योगा
आयंगर योग
जीवामुक्ति योग
कुंडलिनी योग
पावर योगा
प्रसव पूर्व योग
दृढ योग
सप  योग
तंत्र योग
विन्यास योग
यिन योग
योग संकर
योग थेरेपी
images
इन बीमारियों से मिलती है निजात –
स्तन कैंसर,
गर्भावस्था,
बांझपन,
बाद अभिघातजन्य तनाव विकार, और
वजन घटना।
इसलिए योग को अपने जीवन में जरूर शामिल करें  जिससे आप भी एक रोगमुक्त ,चिंतामुक्त और स्वस्थ जीवन जी सके। 
यह भी पढ़े
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply