Search

‘सनातन् धर्म’ का क्या अर्थ है? – What does ‘Sanatana Dharma’ mean?

‘सनातन् धर्म’ का क्या अर्थ है?
सत्य सनातन् धर्म - Community | Facebook
What does ‘Sanatana Dharma’ mean?

जो सृष्टि एवम् ईश्वर को अनादि, अनंत और सनातन मानते हैं। जो लोग यह मानते हैं कि उनके धर्म, शिक्षा, उपदेशों और अवतारों का कोई आदि अंत नहीं है वे ‘सनातनी’ कहलाये । उनका धर्म किसी पैंगम्बर या अथतार द्वारा संचालित नहीं है। भगवान शिव, विष्णु, श्री राम या कृष्ण के अवतरित होने से पहले ही सनातन धर्म विद्यमान था अथात् ‘सनातन धर्म’ का आदि अंत नहीं है।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply