‘ऋतुस्नाता’ का क्या तात्पर्य है तथा ऋतुस्नाता स्त्री को क्या करना चाहिए ?
What does Ritasnata Mean and what should a Ritasnata Woman do? |
रजोनिवृति के बाद चौथे दिन जब स्त्री विधिपूर्वक स्नान कर्ती है तो उसे ‘ऋतुस्नाता’ कहते हैं। ऋतुस्नाता स्त्री मान आदि करने के बाद जिस पुरुष का प्रथम दर्शन करती है, उस पुरुष जैसी ही उसकी संतान उत्पन्न होगी अत: ऋतुस्नाता स्त्रियों को भरसक अपने पति का दर्शन करने का प्रयास करना चाहिए।