Search

प्रमाण कितने प्रकार के होते हैं? -What are the types of evidence?


प्रमाण कितने प्रकार के होते हैं?
प्रमाण तीन प्रकार के माने गये हैं
प्रमाण और आप्त प्रमाण।

अनुमान प्रमाण, प्रत्यक्ष उपरोक्त प्रमाणों को विविधपूर्वक समझाइये?
प्रमाण क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?
What are the types of evidence?

जैसे किसी स्थान पर धुआं उठ.रहा है आप वहाँ अग्नि होने का अनुमान करेंगे; क्योंकि बिना अग्नि के धुआं उठना संभव नहीं है। यह अनुमान प्रमाण है। प्रत्यक्ष प्रमाण के अंतर्गत वे वस्तुएं आती हैं जिन्हें हमारी आँखें देखती हैं अथवा अनुभव करती हैं। जैसे- पुष्प में सुगंध है, जल में शीतलता है। ये सभी प्रत्यक्ष प्रमाण हैं तथा आप्त प्रमाण ऋषि-मुनियों द्वारा कहे गये वचनों को कहते हैं जो न जाने सैंकड़ों हजारों वर्ष पूर्व कह चुके हैं और वे स्वयं इस धरती पर जीवित नहीं हैं किंतु उनके कहते गये वचनों का हम पालन करते हैं।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply