Search

हिन्दू किसे कहते है? और हिन्दुस्तान इण्डिया’ कैसे हुआ? – What are Hindus called? And how was ‘Hindustan India’?

हिन्दू किसे कहते है?
और हिन्दुस्तान इण्डिया’ कैसे हुआ?
Hindu kaun ? हिन्दू कौन ? - YouTube
What are Hindus Called? And how was’ Hindustan India?
‘हिन्दू’ शब्द जातिवाचक न होकर स्थानवाचक और बहुत हीप्राचीन शब्द है। प्राचीन तथ्य है कि हिन्द महासागर 
के पूर्वी सिरे पर बसे भारत देश को अपनी मातृ एवम् पितृ भूमि मानने वाला व्यक्ति ‘हिन्दू’ है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वेद-पाठ करने वाला, ওतम आचरण युक्त, देवी-देवताओं का पूजन करने वाला हिन्दू की श्रेणी में आता है। हिन्दुस्तार का मूल निवासी चाहे वह किसी जाति या धर्म का हो ‘हिन्दू’ कहा जा सकता है। ‘हिन्दू’ से ‘हिन्दिया’ का। (एच) साइलैन्ट होकर ‘इन्दिया’ हुआ जिसका अपभ्रंश होकर ‘इन्डिया’ (INDIA) बन गया तो यहां के निवासी को ‘इण्डियन’ कहने लगे।

आखिर क्यों ?
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply