महात्मा जडभरत तो अपने को सर्वथा जड की ही भाँति रखते थे। कोई भी कुछ काम बतलाता तो कर देते। वह बदले में कुछ भोजन दे देता तो उसे खा लेते। नहीं देता तो भी प्रसन्न बने रहते। भोजन में कौन क्या देता है, यह जैसे उन्हें पता ही नहीं लगता। कोई अच्छा भोजन दे, सुखी रोटी दे, जला भान दे या और कुछ दे-अरे वे तो भूसी, चावल की जली खुरचन भी अमृत की भाँति खा लिया करते थे। सर्दी हो या गरमी, वर्षा हो या सूखा-वे सदा नगे शरीर अलमस्त घूमते रहते। भूमि पर, खेत मे, मेड़ पर, जहाँ निद्रा आयी सो गये। ऐसे व्यक्ति से स्वच्छता, सुसंगत व्यवहार की आशा कोई कैसे करे। मैला-कुचैला जनेऊ कमर मे लपेट रखा था इसी से पहचाने जाते थे कि द्वि जाति है। माता-पिता की मृत्यु के बाद सौतेले भाइयों से पालन पोषण प्राप्त हो इसकी अपेक्षा नहीं थी और अपना भी कहीं कुछ स्वत्व हो सकता है यह उस दिव्य मन मे आ ही नहीं सकता था। लोगों को इतना सस्ता मजदूर भला, कहाँ मिलता । भरत को तो किसी की भी आज्ञा को अस्वीकार करना आता ही न था।
भाइयों ने देखा कि जडभरत औरो का काम करके उनका दिया भोजन करते है तो कुख्याति होती है, अतः उन्होंने जडभरत को अपने ही खेत पर रखवाली के लिये बैठा दिया। भरत खेत की रखवाली को बैठ तो गये किंतु अपना खेत, पराया खेत से क्या जानें और रखवाली मे खेत पर बैठे रहने कै अतिरिक्त भी कुछ करना है, इसका उन्हें क्या पता हो, वे खेत पर बैठे अवश्य रहते थे। अँधेरी रात में भी वे खेत की मेड़ पर जमे बैठे ही रहते थे।
उसी समय कोई शूद्र सरदार देवी भद्रकाली को पुत्र प्राप्ति की इच्छा से मनुष्य-बलि देना चाहता था। उसने बलि के लिये मनुष्य प्राप्त कर लिया था, किंतु ठीक बलिदान की रात्रि में वह मनुष्य किसी प्रकार भाग गया। उस सरदार के सेवक उस मनुष्य को ढूंढने निकले रात्रि मे । उन्हें वह मनुष्य तो मिला नहीं, खेत की रखवाली करते जडभरत मिल गये । चिन्ता-शोक से सर्वथा रहित होने के कारण जडभरत का शरीर खूब मोटा तगड़ा था । शूद्र सरदार के सेवकों ने देखा कि यह बलि के लिये अच्छा पशु है बस वे प्रसन्न हो गये । रस्सियों से जडभरत को बॉधकर देवी के मन्दिर में उन्हें ले गये।
हम तुम्हारी पूजा करेंगे । शुद्र सरदार भी प्रसन्न हुआ। जडभरत जैसा मोटा व्यक्ति बलिदान के लिये मिलने से विशेष सुविधा यह थी कि यह ऐसा व्यक्ति था जो किसी प्रकार का भी विरोध नहीं कर रहा था। अच्छा, पूजा करो !! जडभरत को तो सब बातें पहले से स्वीकार थीं । तुम भरपेट भोजन कर लो ! सरदार ने नाना प्रकार के व्यञ्जन सामने रखे। अच्छा भोजन करेंगे। भरत ने डटकर भोजन किया। हम तुम्हारा बलिदान करेंगे । भली प्रकार पूजन करके सरदार ने भरत को देवी के सम्मुख खड़ा किया और हाथ में अभिमन्त्रित तलवार ली।