Search

स्वतन्त्रता का मूल्य -The value of freedom.

स्वतन्त्रता का मूल्य

एक चांदनी रात में दैवयोग से एक भेड़िये को एक अत्यन्त मोटे ताजे कुते से भेंट हो गयी। प्राथमिक शिष्टाचार के बाद भेडिये ने कहा-‘मित्र’ यह कैसी बात है कि तुम स्वयं तो खा-पीकर इतने मोटे-ताजे हो गये हो और इधर मैं रात-दिन भोजन के अभाव में मर रहा हूँ. बड़ी कठिनाई से इस दुर्बल शरीर में मेरे प्राण मात्र अवशेष रह गये हैं। कहा-ठाक तो है. तुम भी हमारे-जैसे मोटे-ताजे बन सकते हो. बस, आवश्यकता इस बात की हैं कि तुम भी मेरा अनुकरण करो।

भेड़िये ने कहा-‘वह क्या? बस, केवल मेरे मालिक के घर की रखवाली करना और रात में चोरों को समीप न आने देना कुत्ता बोला। सब प्रकार से सोलहों आने जी लगाकर करूंगा।

The Value of Freedom Motivational Story in Hindi

आजकल मेरे दिन बड़े दुःखसे बीत रहे हैं। एक तो जंगल का वातावरण, दूसरे असह्य हिमपात, घोर वर्षा-जीवन-धारण कठिन हो रहा है सो सिर पर गरम छत और भर पेट भोजन, मैं समझता हूँ, यह परिवर्तन कोई बुरा तो नहीं दीखता भेड़िया बोला। बिलकुल ठीक। बस, तो अब आपको कुछ २ पीछे-पीछे चलन करना नहीं है। आप चुपचाप मेरे पीछे आइये। कुत्ता बोला। इस प्रकार जब दोनों धीरे-धीरे चले । तब तक भेड़िये का ध्यान कुत्ते की गर्दन पर पडे दाग की तरफ गया। इस विचित्र चिह्न को देख के इतना कुतूहल हुआ कि वह किसी प्रकार अपना सका और पूछ बैठा कि वह उसका कैसा कि कुत्ते ने कहा-‘यह कुछ नहीं है।

भेड़ियेने कहा-‘तो भाला कृपाकर बतलाओं। चले जा रहे कान पर पड़े हुए एक चिह को देखकर उसे प्रकार अपने को रोक का कैसा चिह्न हैसही । कुत्ता बोला – मालूम होता है तुम वन्धन की पी बात कर रहे हो,
जिसमें मेरी सिकड़ी लगी रहती है। तो इसका अर्थ है कि तुम्हें यथेच्छ घमने-फिरने की स्वतन्त्रता नहीं है। भेड़िया चकित होकर चिल्ला पड़ा। प्रायः नहीं; क्योंकि मैं देखने में भयानक हूँ। इसलिये दिन में तो लोग मुझे बाँध रखते हैं और रात में खुला छोड़ देते हैं। पर मैं तुम्हें विश्वास दिलाता। हूँ, मेरा मालिक मुझे अपने जैसा ही भोजन देता है। वह मुझे बड़ा प्यार करता है। परंतु भाई यह क्या!

नमस्कार! तुम्हारा यह भोजन तुम्हें ही बल्ले कहाँ ? मेरी आजादी के सामने यह जंगल का सूखा। एक परवश सम्राट के उपभोगों से भी कहीं एक हो। मेरी आज बढ़ा-चढ़ा है। मैं तो इस लोह-शृङ्खला को उस मूल्य पर भी न स्वीकार करूँगा।-A dry crust with liberty against a king’s luxury with a chain.
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply