दिन में सोना चाहिए या नहीं ?
दिन में कदापि नहीं सोना चाहिए। आयुर्वेद के कथनानुसार दिन में सोने से आयु घटती है। केवल ग्रीष्म ऋतु में सो सकते हैं लेकिन ज्यांदा देर तक नहीं।
![]() |
Should you sleep during the day? |
यदि रजस्वला स्त्री दिन में सोती है और ऋतु काल में उसे गर्भ रह जाए तो भविष्य में पैदा होने वाला शिशु बहुत अधिक सोने वाला होता है।