Search

ऋण लेकर भूलना नहीं चाहिए? – Should not forget after take loan?


ऋण लेकर भूलना नहीं चाहिए?
नेपोलियन बोनापार्ट बचपन मेँ बहुत निर्धन थे किंतु अपने साहस और उद्योग स्ने वे फ्रांस के स्रम्राटू हुए । सम्राहे होने के पश्चात् वे एक दिन घूमते हुए उस और पहुँचे जहाँ बचपन मेँ उन्होंने शिक्षा पायी थी । सहसा उम्हें कुछ स्मरण अत्या और अकेले ही एक छोटे घर के आगे वे जा खड़े हुए । उस घर कौ एक बुढिया क्रो उन्होंने बुलाकर कहर-‘बूढी माँ! बहुत पहले इस स्कूल में एक बोनापार्ट नामका लड़का पढता था, तुम्हें उसका कुछ स्मरण है ? ‘ 
बुढिया बोली-‘हाँ हाँ, मुझें स्मरण है । बडा अच्छा लड़का था वह । ‘ 
नेपोलियन-‘वह तुमसे फल, मेवा, रोटी आदि 
Ten golden rules to follow when taking a loan - The Economic Times
Should not forget after take loan?
खाने पीने की चीजें लिया करता था । उसने तुम्हारा दाम दे दिया था कुछ उधार उस पर रह गया ?, बुढिया-‘वह उधार रखने वाला लड़का नहीं वह तो अपने साथियों में किसी के पास पैसा २ डोमा। अपने पास से उनके पैसे भी चुका देता था 1’ 
नेपोलियन-“तुम बहुत बूढी हो गयी हो, इससे सब जातें तुम्हें स्मरण नहीं । अपने पैसे दे का तुम भूगै जाओ, यह तो ठीक है; किंतु ऋण लेकर भूलना तो ठोक नहीं । उस लड़के पर तुम्हारे कुछ पैसे अभी तफे उधार हैँ । वह अग्रज अपना ऋण चुकाने आया है 1 यह थैली लो और बहुत दिनों का अपना ऋण इसके रूश्यों से चुका लो । ‘ 
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply