Search

Neeraj Chopra Bio-Graphy

Neeraj Chopra Bio-Graphy

नीरज चोपड़ा, जो कि एक भारतीय जावेलिन थ्रोअर है, ने भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने के बाद अपना नाम पूरी दुनिया में मशहूर किया है। उनका जन्म 24 दिसम्बर 1997 को हरयाणा के कुड़ाला गाँव में हुआ था।

नीरज का पहला परिचय अभिभावकों के साथ खेतों में खेलने का हुआ था, जहां उन्होंने छोटे से ही जावेलिन फेंकने का शौक अपनाया। उनके परिवार ने भी उनकी इस प्रतिभा को पहचाना और उन्हें खेतों में खेलने के लिए पूरा समर्थन दिया।

नीरज ने अपनी पढ़ाई का पहला चरण कुड़ाला के गाँव स्कूल से शुरू किया और फिर आगे की शिक्षा के लिए कुरुक्षेत्र के एक विद्यालय में चले गए।

NEERAJ CHOPRA

उनका असली चमकता हुआ पल उसकी करियर में 2016 में आया, जब उन्होंने पोलैंड में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद, उन्होंने एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप्स में भी स्वर्ण पदक जीता।

नीरज ने ओलंपिक में भी अपनी शक्ति दिखाई और 2020 टोक्यो ओलंपिक में जावेलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर एक महत्वपूर्ण और गर्वन्वित पल बना दिया। इससे वह भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले ट्रैक एंड फ़ील्ड एथलीट बने।

नीरज चोपड़ा ने अपने समर्पण, संघर्ष, और प्रतिबद्धता के लिए दुनियाभर में प्रशंसा प्राप्त की है और वह भारतीय खेल को नए ऊचाइयों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply