Search

मिलता है सच्चा सुख केवल,भगवान् तुम्हारे चरणों में Milta Hai Sacha Sukh Keval Bhagwan tumhare Charno Mein Bhajan Lyrics

मिलता है सच्चा सुख केवल,भगवान् तुम्हारे चरणों में Bhajan Lyrics

मिलता है सच्चा सुख केवल, भगवान् तुम्हारे चरणों में
यह विनती है पल पल छिन, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
चाहे जीवन मुझ पर भार बने, चाहे मौत गले का हार बने।
चाहे बैरी सब संसार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे।।
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काटों पे मुझे चलना हो।
चाहे छोडके देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो।
पर मन नहीं डग मग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।
जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे।
तेरी याद तो आठों याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply