पुरुषों की दाढ़ी में बाल आते हैं, परन्तु औरतों की दाढ़ी में बाल क्यों नहीं आते?
ग्यारह से तेरह वर्ष की उम्र में वयस्क छोटे बच्चों में यौन ग्रंथियों का विशेष विकास होता है। इस उम्र में पुरुषों की यौन ग्रंथियां एनट्रोजन हा्मोन पैदा करती है।
Men have hair in their beards, but why do women have no hair? |
जो दाढ़ी और छाती के बालों में वृद्धि करते हैं। जबकि स्त्रियों की यौन ग्रंथियों एन्ट्रोजन की बजाय एस्ट्रोजन हार्मोन पैदा करती है।