Search

तेरे द्वार खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली-Kabir Ke Shabd-tere dvaar khdaa bhagvaan, bhagat bhar de re jholi।

SANT KABIR (Inspirational Biographies for Children) (Hindi Edition ...
Kabir Ke Shabd 

कबीर के शब्द
तेरे द्वार खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली।

तेरा होगा बड़ा अहसास, के युग-२ तेरी रहेगी शान।।

डोल रही है धरती सारी, डोला गगन है सारा।
भीख मांगने आया तेरे दर, जगत का पालनहारा।।

मैं आज तेरा महमान, तूँ कर ले रे जरा पहचान।
आज लुटादे सर्वस्व अपना, मान ले कहना मेरा ।।

मिट जाए पल भर में तेरा, जन्म जन्म का फेरा रे।
तूँ छोड़ सकल अभिमान, अगर करले रे अपना दान।।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply