भाभी को ‘सिस्टर-इन-लॉ कहना उचित नहीं है।
अंग्रेजी में ‘सिस्टर-इन-लॉ” का अर्थ है साली भी होता है और भाभी भी। साली से लोग अच्छा खासा हँसी मजाक भी करते हैं। मुहावरे आदि में लोग ‘साली को आधी घरवाली’ भी कहते हैं।
![]() |
It is not appropriate to call her sister-in-law. |
पत्नी का स्वर्गवास हो जाने पर साली से विवाह किया जा सकता है किन्तु भाभी से नहीं। क्योंकि हिन्दू धर्म में बड़ी भाभी माता के समान पूज्यनीय होती है। अत: अंग्रेजी के ‘सिस्टर- इन-लॉ शब्द का प्रयोग करके भाभी को सम्माननीय रिश्ते और भारतीय संस्कृति को गाली न दें।