बकरी एवं कुत्ते की मोटिवेशन कहानी
एक बकरी के पीछे शिकारी कुत्ते पड़े हुए थे । बकरी जान बचाकर अंगूरों की झाडी में घुस गयी। कुत्ते आगे निकल गए।
बकरी ने निश्चिंतापूर्वक अंगूर की बेले खानी शुरू कर दी और जमीन से लेकर अपनी गर्दन पहुंचे। उतनी तक के सारे पते खा लिए। पते झाडी में नहीं रहे।
छिपने का सहारा समाप्त हो जाने पर कुत्तो ने उसे देख लिया और मारा डाला।।
सहारा देने वाले को जो नष्ट करता है। उसकी ऐसी ही दुर्गति होती है।
मनुष्य भी आज सहारा देने वाली जीवनदायनी नदियाँ, पेड़ पौधे, जानवर गाय, पर्वतो आदि को नुक्सान पहुंच रहा है और इन सभी का परिणाम भी अनेक आपदाओं के रूप में भोग रहा है।
प्राकृतिक सम्पदा बचाओ, अपना कल सुरक्षित करो।