बिल्लियों को डायर का प्रतिरूप माना गया है। यदि किसी के घर में दो बिल्लियाँ आपस में लड़ रही तो” यह जानिये कि शीघ्र ही घर में कलह- उत्पन्न होने वाला है।
बिल्लियों का रोना घर में किसी के मरने की पूर्व सूचना देता है। अमंगलकारी राहु की सवारी बिल्ली है। कहा जाता है क्या तुम्हारे ऊपर राहु की दृष्टि है जो दिन प्रतिदिन सूखे जा रहे हो। तात्पर्य यंह कि बिल्ली पूर्णतः अशुभ सूचक हैं