Search

बुढिया की झोंपडी – Hut of Old Lady

बुढिया की झोंपडी 
किसी राजा ने एक जगह अपना महल बनवाया। उसके बगल में एक गरीब बुढिया की झोंपडी थी। झोंपडी का धुआँ महल में जाता था, इसलिये राजा ने बुढिया को अपनी झोंपडी वहॉ से हटा लेने की आज्ञा दी । राजा के सिपाहियों ने बुढिया से झोंपडी हटा लेने को कहा, पर उसने कोई उत्तर नहीं दिया। तब वे लोग उसे डॉट-डपटकर राजा के पास ले गये। राजा ने पूछा – बुढिया! तू झोंपडी हटा क्यों नहीं लेती ? मेरा हुक्म क्यों अमान्य करती है? बुंढिया ने कहा…’ महाराज ! 
103-yr-old woman lives life on her own terms- The New Indian Express
Hut of Old Lady
आपका हुक्म तो सिर माथे पर पर आप क्षमा कों, मैं एक बात आपसे पूछती हूँ। महाराजा मैं तो आपका इतना बड़ा महल और बाग-बगीचा सब देख सकती दूं पर आपकी आँखों में मेरी यह टूटी झोंपडी क्यों खटकती है ? आप समर्थ हैं गरीब की झोंपडी उजड़वा सकते हैं पर ऐसा करने पर क्या आपके न्याय में कलङ्क नहीं लगेगा। 
बुढिया की बात सुनकर राजा लज्जित हो गये और बुढिया को धन देकर उसे आदरपूर्वक लौटा दिया। 
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply