#accountax Solutions #upper #Formulas #Excel
In this video, I’ll show you learn how to use excel upper formula in Hindi Enjoy!
UPPER Function in Excel in Hindi
एक्सेल में UPPER Function किसी text के सभी characters को capital letter में बदल देता है। यह Function….lOWER function के opposite काम करता है।
अगर text में कोई character पहले से ही capital letter में है तो यह उसमे कोई बदलाव नहीं करता है। UPPER Function सिर्फ उन्ही characters पर apply होता है जो पहले से lower case में है।
Syntax- UPPER(text)
Argument-
Text- Upper function के इस argument में आपको वह text लिखना होता है जिसे आप Upper case में बदलना चाहते है या फिरआप उस सेल का address दे सकते है जिसमे कोई text पहले से लिखा गया है और जिसे आप Upper case में बदलना चाहते है।
Example-
Example के लिए हमने यहाँ एक text “my name is reena” लिया है.जो कि सेल A1 में है।
अब हम सेल B1 में फार्मूला “=UPPER(A1)” टाइप करेंगे।
अब enter करे।
Upper function in excel in Hindi
Upper function in excel
enter करते ही आप देखेंगे कि text “my name is reena” के सभी characters upper case यानि capital letter में बदल जायेंगे।
upper function in excel Hindi
अभी तक हमने जाना कि एक्सेल में Lower और Upper function का इस्तेमाल कैसे करते है। अब हम Proper function के बारे में जानेंगे-
PROPER Function in Excel in Hindi
एक्सेल PROPER Function… किसी text के पहले letter को upper case को capital letter में बदल देता है।
Syntax- PROPER(text)
Argument-
Text- Proper function के इस argument में आपको वह text लिखना होता है जिसके पहले letter आप Upper case में बदलना चाहते है या फिरआप उस सेल का address दे सकते है जिसमे पहले से कोई text है। आईये इसे उदाहरण के द्वारा समझते है –
Example-
Proper function का प्रयोग करने के लिए हमने सेल A1 में एक text लिया है जैसा कि आप निचे इमेज में देख सकते है।
अब सेल B1 में फार्मूला “=PROPER(text)” टाइप करे।
Proper function in excel in Hindi
Proper function in excel
फार्मूला टाइप करने के बाद enter करे।
enter करने के बाद आप देख सकते है कि सेल B1 में जो output हमे मिला है उसमें सभी text के पहले letter upper case में बदल गया है। निचे इमेज में देखे –
Proper function in excel in Hindi
तो इस तरह आप एक्सेल में lower, Upper और Proper function का प्रयोग कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह सभी function समझ में आये होंगे।
इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे।
BE MY FRIEND:
🌍Check my website / blog: http://Www.aakhirkyon.in, http://Www.satkathaank.blogspot.com
👕Buy my merch! ###
🎙️Listen to my podcast: ###
Join my Telegram Channel: https://t.me/accountaxsolution
📸Add me on Instagram: 121amitgupta
🐦Add me on Twitter: https://twitter.com/121amitgupta
📕Add me on Facebook: https://www.facebook.com/AakhirQkyon/
👻Add me on Snapchat: ###
🧑💼Add me on LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/amit-gupta-57220511b/
ABOUT MY CHANNEL:
An Awesome tech channel where you got all type of computer & mobile related Tips & trick error solution and tutorials.
PS: Some of the links in this description are affiliate links that I get a kickback from 😜