गाय का दूध पवित्र है तो कैसे?
पौष्टिक एवं सतोगुण प्रधान गाय का दूध देवताओं को चढ़ाया जाता है। धर्म शास्त्रों में गो-दूग्ध को शुचि माना गया है। गाय के दूध के सेवन से संग्रहणी, शोथ आदि रोग नष्ट हो जाते हैं।
How is my milk pure? |
यह स्थूलता (मोटापा) और मेंदा वृद्धि को भी दूर करता है। इसमें प्रोटीन एवं विटामिन उचित मात्रा में पाये जाते हैं जो बालकों के लिए अति उत्तम हैं। माँ के दूध के बाद डाक्टर बच्चों को गाय का दूध पिलाने की सलाई देते हैं।