Search

पुलिस कप्तान साहब की गणेश-भक्ति-God Ganesh bhakti of Police Captain

पुलिस कप्तान साहब की गणेश-भक्ति

एक पुलिस के सीनियर सुपर्टिटेट अप्रेज सञजन थे। एक बार उन पर कोई सकट आया। एक ब्रह्मण चपरासी ने उनसे कहा-सरकार गणेश जी सिद्धि- बाधा और सब सकटों को नाश करने वाले है ।

God Ganesh

आप गणेश जी की मूर्ति मँगवाकर उसकी पूजा कीजिये और जब किसी नये काम का आरम्भ करना हो या कहीं जाना हो तो गणेश जी का ध्यान कर लिया कीजिये।
Police Captain
साहब ने ऐसा ही किया। उनका सकट टल गया फिर तो वे गणेश जी की एक सुन्दर हाथीदांत की मूर्ति को जेब में ही रखने लगे ! जब कहीं जाते या नया काम करने मूर्ति निकालकर हाथ जोडकर प्रार्थना कर लेते उन्होंने बताया था कि गणेश जी की कृपा से वे कभी भी असफल नहीं हुए । 
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply