पुलिस कप्तान साहब की गणेश-भक्ति
एक पुलिस के सीनियर सुपर्टिटेट अप्रेज सञजन थे। एक बार उन पर कोई सकट आया। एक ब्रह्मण चपरासी ने उनसे कहा-सरकार गणेश जी सिद्धि- बाधा और सब सकटों को नाश करने वाले है ।
आप गणेश जी की मूर्ति मँगवाकर उसकी पूजा कीजिये और जब किसी नये काम का आरम्भ करना हो या कहीं जाना हो तो गणेश जी का ध्यान कर लिया कीजिये।
साहब ने ऐसा ही किया। उनका सकट टल गया फिर तो वे गणेश जी की एक सुन्दर हाथीदांत की मूर्ति को जेब में ही रखने लगे ! जब कहीं जाते या नया काम करने मूर्ति निकालकर हाथ जोडकर प्रार्थना कर लेते उन्होंने बताया था कि गणेश जी की कृपा से वे कभी भी असफल नहीं हुए ।