जब मौत देती है दस्तक तब लोगों को दिखती हैं ये 9 चीज़ें
ज़िन्दगी को हम सब हर दिन महसूस करते है पर मौत का एहसास बताने के लिए बहुत कम ही ऐसे लोग रहे है, जिन्होंने इसे बखूबी बताया हो.
आज हम आपको कुछ ऐसा ही बता रहे है जो आपको मरने के एहसास के बिल्कुल करीब लायेगा डरिये मत आपको कुछ नहीं होगा.
1.सुरंग से आती हुई रौशनी
मौत को करीब से देख चुके लोगो का कहना है कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे किसी सुरंग से रौशनी उनकी तरफ़ आ रही हो.
2.शरीर से बाहर निकलना
कुछ का कहना है की ऑपरेशन के दौरान बहुत से लोगो को ऐसा महसूस होता है मानों शरीर से आत्मा अलग कर दी गई हो.
3.सुपर नेचुरल चीज़ें
बहुत से लोगो का कहना है एक सुपर-नेचुरल ताकत भटकी हुई आत्माओं को सही रास्ता बताती है और उन्हें वापिस भेजती है.
4.मां फ़िर पास आ जाती है
कई लोगो की माने तो उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी मरी हुई मां उनकी नजरों के सामने आ जाती है.
5.सभी मृतक रिश्तेदार आपका स्वागत करते है
बहुत से लोग जिन्होंने मौत को महसूस किया है का कहना है कि ऐसा लगता है मानों आपके ऐसे मृत रिश्तेदार जिनसे आप मुहब्बत करते थे आपको बुला रहे हो और आपके स्वागत के लिए खड़े हो.
6.ज़िन्दगी का हर लम्हा एक सेकंड में
सारे हसीन और डरावने पल एक ही सेकंड में आंखो के सामने आ जाते है और एक-एक करके गुजरने लगते है.
7.सब कुछ दिखाई और सुनाई
जब जान शरीर से निकलने वाली होती है तो आस-पास के लोग एक दम साफ़ साफ़ दिखाई और उनकी बातें सुनाई देने लगती है.
8.शांति का एहसास
बहुत से लोगो का ये कहना भी है कि मरने के वक्त वो एक ऐसी जगह पर पहुंच जाते है जहां चारों ओर बस शांति ही शांति होती है.
9.नहीं जाना चाहते
कुछ लोगों के अनुभव की बात करें तो ऐसा लगता है जैसे आप अभी जाना नहीं चाहते क्योंकि आप अभी और जीना चाहते है, आपकी बहुत सी इच्छाएं अभी भी बाकी रह गई है.