Search

नीतिसार- यदि चाहते है ज़िंदगी की हर ख़ुशी तो खुद में लाए ये 7 गुण – Ethics- If you want every happiness in life, then bring these 7 qualities in yourself

नीतिसार- यदि चाहते है ज़िंदगी की हर ख़ुशी तो खुद में लाए ये 7 गुण
 
7 Qualities For Happy Life : गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित नीतिसार-अंक में मनुष्य के ऐसे 7 गुण बताए गए हैं, जो उसे सबसे खास बनाते हैं। जिस भी मनुष्य में ये गुण होते हैं, उसका जीवन पूर्ण माना जाता है और ऐसा व्यक्ति को जिंदगी की हर खुशी मिलती है। अगर आप भी आपने जीवन में हर तरह का सुख और खुशी चाहते हैं तो यहां बताई जा रही 7 क्वालिटी को खुद में ले आए….
characteristics of happiness psychology
श्लोक-
सत्यं क्षमार्जवं ध्यानमानृशंस्यमहिंसनम्।
दमः प्रसादो माधुर्यं मृदुतेति यमा दश।।
मित्रता – जो मनुष्य आसानी से दूसरों के मन में अपने लिए जगह और अपनापन बना लेता है, वह बहुत ही भाग्यशाली माना जाता हैं। क्योंकि मित्रता ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी मानी जाती हैं।
नीति – हर किसी के जीवन में अपने कुछ उसूल होने ही चाहिए। नीतियों का पालन करने वाला कभी भी गलत काम की ओर आकर्षित नहीं होता और समाज में सम्मान का बनता है।
वीरता – कई लोग दूसरों के डर या दवाब के कारण गलत काम करने पर मजबूर हो जाते हैं। इसलिए हर किसी में निडरता से अपनी बात कहने और सच बोलने का गुण होना चाहिए।
क्षमा – दूसरों की गलतियां माफ़ कर देना मनुष्य का सबसे ख़ास गुण माना जाता है। जिन लोगों में दूसरों को माफ़ करने की क्षमता होती हैं, उन लोगों के जीवन में सुख-शांति हमेशा बनी रहती है।
लज्जा – कई लोग स्वभाव से बेशर्म होते हैं, जिससे दूसरों के सामने उनकी नेगेटिव इमेज बनती है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर किसी में लज्जा यानी शर्म होनी चाहिए।
उधोग – उधोग का गुण यानी धन कमाने की कला। यह सबसे अहम गुणों में से एक होता हैं। हर किसी में सही रास्ते पर चलते हुए जीवनयापन के लिए धन कमाने की कला होनी चाहिए।
दया – दूसरों के प्रति प्रेम और दया की भावना होनी ही चाहिए। उदार स्वाभाव वाले मनुष्य पर भगवान सदैव प्रसन्न रहते हैं और उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply