हाथ में जल लेकर ही संकल्प क्यों करते हैं?
जल लेकर संकल्प करने का तात्पर्य यह है कि जिस कार्य के लिए मैं संकल्प कर रहा हूँ, यदि वह कार्य न करूँ तो मुझे जल पीने को न मिले। वेद एवम् शास्त्रों के अनुसार जल के स्वामी वरुण देव हैं।
Do you resolve whith water in hand? |
प्रतिज्ञा पालन न करने वाले को वरुण देव कठोर दण्ड देते हैं। जल के बिना प्राणी का जीवित रहना असंभव है अत: जल ही प्राण है और इसी जल को हाथ में लेकर संकल्प करना पूर्ण वचनबद्धता होती है।