Search

‘माँ’ को ‘मदर’ या ‘मम्मी’ न कहें। – Do not call ‘mother’ or ‘Mom


‘माँ’ को ‘मदर’ या ‘मम्मी’ न कहें।
MOTHER (मदर) शब्द अंग्रेजी भाषा में ईसाइयों द्वारा গलित किया गया है। ईसाइयों के धर्म स्थल चर्च में जो महिला रहती है उसे ‘मदर’ कहते हैं। एक ऐसी स्त्री जो अपने पति को अपना सर्वस्व समझती है, उसके गर्भ से उत्पन्न संतान अपनी जननी को ‘मदर’ कहे तो शोभा नहीं देता।
10 Lines on Mother in Hindi - मेरी माँ पर दस वाक्य
Do Not Call Mother or Mom

‘माँ’ शब्द में जो लगाव, जो चाहत है और प्यार छलकता है वह ममता ‘मदर’ शब्द में ढूँढने पर भी नहीं मिलेगी। मम्मी अंग्रेजी शब्द है जिसका अर्थ होता है मसाला लगाकर सुरक्षित रखा गया मृतक शरीर। अत: माँ को ‘मम्मी’ न कहें।
आखिर क्यों ?
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply