ब्राह्मणों का लोक-व्यवहार से भी अधिक सम्मान प्राप्त होता है, इसका क्या कारण है ?
जिस तरह मस्जिद में हाजी या मौलवी को, गिरजाघर (चर्च) में पादरी को सर्वाधिक सम्मान मिलता है. उसी प्रकार हिन्दुओं में ब्राह्मणों को सर्वत्र सम्मान प्राप्त होता है। लोक व्यवहार में भी उन्हें अति सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
Brahmins get more respect than public behavior, what is the reason for this? |