Search

Bio-Graphy Of Bhuvan Bam

Bio-Graphy Of Bhuvan Bam

दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के शौकीन है
तो आप भुवन बम को तो जानते ही होंगे

चलिए कुछ लोग होंगे जो भुवन नाम को न जानते हो
लेकिन आप ने bb  की vines का नाम तो आप ने सुना ही होगा
अगर ये भी नहीं सुना
तो कोई बात भी नहीं
आज में आपको भुवन बम
जो की bb  की vines यूट्यूब चैनल  के ओनर है
उनकी  सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहा हु
भुवन का जनम 31 january 1994 को दिल्ली की एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ।
bhuvan bam quotes
Bhuvan Bam

भुवन का  बचपन से ही पढाई में मन नहीं लगता था
लेकिन हां वे अपने दोस्तों में उन्हें अपनी  कॉमेडी से एंटरटेन करने के लिए जाने जाते थे  वैसे भुवन शुरूसे ही सिंगर बनना चाहते थे लेकिन भारत में कोई भी माता पिता चाहते है की लड़का कम से कम ग्रेजुएशन कर ले

उसके बाद ही वो अपने  पैशन के बारे में कुछ सोचे क्यू की शायद उन्हें लगता है की ग्रेजुएशन के बाद कर्रिएर सिक्योर हो जायेगा इसी मानसिकता के साथ भुवन के परिवार वाले भी चाहते थे की भुवन भी पहले अपने ग्रेजुएशन कम्पलीट करले फिर वो अपने पैशन की तरफ ध्यान दे।
भुवन ने भी परिवार का मन रखने के लिए दसवीं के बाद कॉमर्स में एडमिशन ले लिया उसके बाद भुवन अपने 1st ईयर से ही अपने पैशन को फॉलो करते  हुए दिल्ली के रेस्टोरेंट में as  a म्यूजिशियन काम करने लगे
घर से म्यूजिक के लिए सपोर्ट न मिल पाने के कारण म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्ले करना भी उन्होंने यूट्यूब से सीखा था
एक बार भुवन ने एक गाना गा कर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया  और वो थोड़ी से वायरल हो गयी उनकी उस वीडियो को fox  star  कंपनी वालो ने देखा और उन्हें अपनी कंपनी में गाने का एक मौका दिया भुवन fox  star  का ऑफर देख कर तो मानो ख़ुशी से पागल हो गए थे उसके बाद भुवन ने 10 दिन तक लगातार मेहनत की और 7 गाने गाये

लेकिन fox  star  कंपनी को उनका गाना पसंद नहीं आया और भुवन को वहाँ से रिजेक्ट कर दिया गया उसके बाद भुवन बहुत दुखी हुए उन्होंने इसी बात को  बात याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहा की किसी के लिए फ्री में काम मत करो भले ही वो आपका पैशन हो एक बार भुवन ने  अपने फ़ोन के कैमरे से एक फनी वीडियो बनायीं और उसे youtube पर BB की VINES नाम का चैनल बनाकर उसपर अपलोड कर दी उस वीडियो पर कुछ खास रेस्पोंसे नहीं आया लेकिन वो रुके नहीं और लगातार उसी तरह के 4 फनी वीडियो अपलोड कर दिए उनके फ्रेंड्स उनसे कहते की ये सब से कुछ नहीं होने वाला। फालतू का काम है ये सब।कोई भी इसे पसंद नहीं करने वाला। लेकिन भुवन उनकी बाते इगनोर करते हुए अपने पैशन को फॉलो करते रहे।लगातार 4 वीडियो बनाने के बाद उन्ही में से किसी एक वीडियो को 15 लाइक्स मिले जिससे भुवन के अंदर थोड़ा सा कॉन्फिडेंस आया की चलो कोई तो उनकी वीडियो को पसंद कर रहा है। उसके बाद वो वीडियो अपलोड करते रहे  एक दिन भुवन की एक वीडियो पाकिस्तान के एक यूनिवर्सिटी में वायरल हो गयी जिससे उनकी पहचान बननी सुरु हो गयी और लोग भी उनके चैनल को सब्सक्राइब करने लगे बस तभी से भुवन ने पीछे मूड कर नहीं देखा और कामयाबी के झंडे गाड़ते रहे
आप इसी बात से उनकी लोकप्रियता  अनुमान लगा सकते है की BB की VINES  चैनल को बनाये हुए अभी एक साल और कुछ ही महीने हुए है लेकिन उनके फोल्लोवेर्स की संख्या 18 लाख से भी ज्यादा है और उनकी हर वीडियो अपलोड होते ही हिट हो जाती है
दोस्तों भुवन बम की ये सफलता हमें जिंदगी का पाठ भी सिखाती है की कभी भी अपने पैशन को न छोड़े अपने पैशन को अपना कर्रिएर बनाये
दोस्तों इस दुनिया में जितने भी सफल लोग है उन्होंने अपने पैशन को अपना कर्रिएर बनाया है चाहे वो सचिन तेंदुलकर हो या अमितबचन या फिर बिल गेट्स ही क्यों न हो इसी लिए वो अपने अपने अक्षेत्रो में सफलता के झंडे गाड़ रहे है दोस्तों एक बात याद रखे की सफलता उन्हें मिलती है जिसमें अपने सपने पूरा करने का जोश और जूनून  होता है
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद
अगर आप को हमारी वीडियो पसंद आयी है और आप हमारी कोई भी वीडियो मिस नहीं करना कहते है तो
हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करले
आप को यह कहानी कैसी लगी हमें जरूर बताये।
धन्यवाद
फोक्स स्टार
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply