पूजा-पाठ के समय आचमन कराते हैं, यह आचमन क्या है?
कण्ठ शोधन के लिए आचमन किया जाता है। आचभन करने से कफ आदि की सफाई हो जाती है और श्वास क्रिया में तथा मंत्रों के उच्चारण में सहायता मिलती है। अन्यथा कफ आदि के कारण मंत्रोच्चारण में त्रुटि हो सकती है।
At the time of worship, you make yourself proud, what is this silence? |
आचमन तीन बार ही क्यों करते हैं?
तीन बार आचमन करने से कामिक, मानसिक और वाचिक त्रिविध पापों की निवृत्ति होती है।
आखिर क्यो ?