Search

बसंत पंचमी – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

बसंत पंचमी

 यह त्यौहार माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु व सरस्वती की पूजा कर जल, मोली, रोली, चावल, पीला फूल, अबीर, गुलाल, फल, दक्षिणा चढ़ायें। धूप दीया जलाकर आरती कर प्रसाद लगायें। बसंत पंचमी को चासनी का केसरिया भात बनायें। पीले रंग के कपडे पहनें। ठाकुर बाड़ी हो तो भगवान को पीले रंग के कपडे पहनायें। अपने पति को हाथ से जिमायें तो पति का कष्ट कटता है और उमर बढ़ती है। 
images%20(5)
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply