Search

दया से बादशाही-Sovereignty by mercy

दया से बादशाही
एक व्यक्ति शिकार के लिये जंगल में गया । वहॉ उसने एक हरिनी को देखा। उसके साथ छोटा बच्चा था । शिकारी दौडा, हरिनी तो डरकर जंगल में छिप गयी । बच्चा पकड़ा गया । शिकारी बच्चे को लेकर चला तब हरिनी भी निकल आयी और बच्चे के स्नेहवश वह भी पीछे-पीछे चलने लगी। शिकारी ने कुछ दूर आने के बाद पीछे की और मुड़कर देखा।

Cute inpirational story for every one in hindi

हरिनी की आँखों से आँसुओँ की धारा बह रही थी और वह पीछे पीछे चली आ रही थी। शिकारी अपने गाँव  के समीप आ गया। तब भी हरिनी उसी प्रकार रोती चली आ रही थी। उसको दया आ गयी। उसने बच्चे को छोड़ दिया। बच्चा छूटते ही छलाँग मारकर माँ के पास पहूँचा। हरिनी मूक आशीर्वाद देती हुई बच्चे को लेकर लोट गयी।

रात को शिकारी ने स्वपन में देखा-कोई कह रहा है, इस दया के फलस्वरूप तुम्हें बादशाही मिलेगी। वही आगे चलकर गजनी का बादशाह हुआ।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply