Search

टूनलाल को कौन मार सकता है – Who Kill the Toonlal

टूनलाल को कौन मार सकता है
एक महात्मा एक स्कूल के आगे रहा करते थे । एक दिन स्कूल के लड़कों ने उनको तंग करने की सोची । बस, एक लड़का आकर उनको गुदगुदाने लगा। महात्मा कभी ‘ही ही ही ही’ करते, कभी ‘ ऊँ दूँ ऊँ हूँ’ करते और कुछ गुनगुनाने लगते । एक दिन एक आदमी एक हँडिया रसगुल्ला लेकर उनके पास आया
Writers Who Kill
Who Kill the Toonlal
और उसने कहा- मेरा भतीजा बीमार है। बाबा ! आप उसे ठीक कर दीजिये। पहले तो वह जिस तरफ हँडिया करता उस ओर पे वे मुँह फेर लेते। बाद में उन्होंने हँडिया मेँ से एक रसगुल्ला लेकर हँडिया फोड़ दी और कहने लगे मेरे टूनलाल को कौन मार सकता है ? घर आकर उस आदमी ने देखा कि लडका बिलकुल स्वस्थ होने की ओर बढ रहा है । उस बीमार लड़के का नाम टूनलाल था। उसे महात्मा जी बिलकुल नहीं जानते थे ।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply