कुत्ता श्रेष्ठ हैँ या मनुष्य
कोई महात्मा बैठे थे । उनके पास एक कुत्ता आकर बैठ गया। तब किसी असभ्य मनुष्य ने महात्मा से पूछा… तुम दोनों मे श्रेष्ठ कौन है ?
Is A Dog Best Or A Human Being |
महात्मा ने कहा, यदि मैं प्रभु की सेवा के लिये सत्कर्म करता हूँ तब तो मैं श्रेष्ठ हूँ और यदि मैं भोग-विलास मे जीवन बिताता हूँ तो ‘ मेरे-जैसे सैकडों मनुष्यों से यह कुता श्रेष्ठ है ।