Home Hindu Fastivals मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

2 second read
0
0
27

मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत 

यह ब्रत मार्गशीर्ष की पूर्णिमा को होता है। इस दिन भगवान नारायण की पूजा की जाती हे। सबसे पहले नियमपूर्वक पवित्र होकर स्नान कर ओर सफेद कपडें पहनें फिर आचमन करें। इसके बाद ब्रत रखने वाले ‘नमो नारायण” कहकर आहवान करें तथा आसन ओर गन्ध पुष्प आदि भगवान को अर्पण करें। भगवान के सामने चोकोर वेदी बनायें जिसकी लम्बाई व चौड़ाई एक एक हाथ हो। हवन करने के लिए अग्नि स्थापित करें और उसमें तेल, बूरा आदि की आहुति दें। हवन की समाप्ति के बाद फिर भगवान का पूजन करें और अपना ब्रत उनको अर्पण करें। 
images%20 %202023 03 31T144642.592
इस प्रकार भगवान को ब्रत समर्पित करके सांयकाल चन्द्रमा निकलने पर दोनों घुटने पृथ्वी पर टेक सफेद फूल, अक्षत, चंदन, जल सहित अर्ध्य देते समय चन्द्रमा से कहें-भगवान्‌! रोहिणीपते  आपका जन्म अत्रि कल में हुआ और आप क्षीरसागर में प्रकट हुए हैं कृपा करके मेरे दिए अर्घ्य को आप स्वीकार करें। इनके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर उनकी ओर मुंह करके हाथ जोड़कर प्रार्थना करें
“हे भगवान्‌! आप श्वेत किरणों से सुशोभित होते हैं। आपको नमस्कार है। आप द्विजो के राजा हैं आपको नमस्कार है। आप रोहिणी पति हैं, आपको नमस्कार है। आप लक्ष्मी के भाई हैं, आपको नमस्कार है।” इस प्रकार रात्रि में नारायण भगवान की मूर्ति के पास ही शयन करें। दूसरे दिन सुबह ब्राह्मणों को भोजन करायें ओर दान देकर विदा करें।
Load More Related Articles
Load More By amitgupta
Load More In Hindu Fastivals

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बुद्ध को हम समग्रता में नहीं समझ सके – We could not understand Buddha in totality

बुद्ध को हम समग्रता में नहीं समझ सके – We could not understand Buddha in totality Un…