भ्रम का भूत
किसी एक माँ ने अपने बच्चे के मन में यह बात बैठा दी कि उस घर में एक भयानक भूत का निवास है। शाम को छ बजे बच्चे का पिता आया तो उसने बच्चे से कहा – उस घर में से पंखा ले आओ। बच्चा बोला – न, न मैं उस घर में नहीं जा सकता क्योंकि वहाँ पर एक भूत रहता है।
