Home Hindu Fastivals शीतलता षष्ठी की कथा: देवी शीतला का महत्व और पूजा विधि

शीतलता षष्ठी की कथा: देवी शीतला का महत्व और पूजा विधि

1 second read
0
0
47
Sheetalta sasti ki katha

शीतलता षष्ठी की कथा 

किसी वैश्य के सात पुत्र थे मगर विवाहित होते हुए भी सब निसंतान थे। एक समय एक वृद्धा के उपदेश देने पर सातों पुत्रवधु ने शीतलता जी का ब्रत किया तथा पुत्रवती हो गई। एक बार वैश्य की पत्नी ने ब्रत की उपेक्षा करते हुए गर्म जल से स्नान कर भोजन किया तथा बहुओं से भी यह करवाया। उसी रात में उस वैश्य की पत्नी ने भयावह स्वप्न में पति को मृत देखा, रोती चिल्लाती पुत्रों तथा बहुओं को देखा तो उनको भी चिरशेय्या पर तथावत्‌ मरणासन्न पाया। उसका रोना-बिलखना सुन कर पास पड़ोस के लोग माता शीतलता के प्रति किया गया उसका अपराध ही बताने लगे। अपने ही हाथ की कुल्हाड़ी अपनी देह में लगी देख वह पगली सी चीखकर वन में निकल पड़ी। मार्ग में उसे एक वृद्धा मिली जो उसी की तरह ज्वाला में तड़प रही थी वह वृद्धा स्वंय शीतलता मां थी। उन्होंने वेश्य की पत्नी से दही मांगी। उसने दही ले आकर भगवती शीतलता के सारे शरीर पर लेप किया। जिससे उनके शरीर की ज्वाला शांत हो गई। वैश्य की पत्नी ने अपने पूर्वकृत गर्हित कर्मों पर बहुत पश्चाताप किया तथा अपने पति को जिलाने की प्रार्थना की। तब देवी ने प्रसन्न होकर उसके पति, पुत्रों को जीवित कर दिया।
Load More Related Articles
  • अपने ही गज से सबको मत मापो

    अपने ही गज से सबको मत मापो एक तेली ने एक तोता पाल रखा था। किसी कारण वश तेली को दुकान छोड़क…
  • भगवान गर्व प्रहरी हैं

    भगवान गर्व प्रहरी हैं  जब महाराज युधिष्ठिर राजसूय यज्ञ कर रहे थे तो उनके मन में यह-विचार उ…
  • सच्चा मित्र कौन है ?

    सच्चा मित्र कौन है ? एक व्यक्ति के धन, कुटुम्ब और धर्म तीन मित्र थे। उसका धन रूपी मित्र पर…
Load More By amitgupta
Load More In Hindu Fastivals

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

अपने ही गज से सबको मत मापो

अपने ही गज से सबको मत मापो एक तेली ने एक तोता पाल रखा था। किसी कारण वश तेली को दुकान छोड़क…