Home Hindu Fastivals षटतिला एकादशी: धर्म, व्रत और आध्यात्मिक महत्वषटतिला एकादशी

षटतिला एकादशी: धर्म, व्रत और आध्यात्मिक महत्वषटतिला एकादशी

0 second read
0
0
136
Shuttila ekadashi

षटतिला एकादशी 

यह व्रत माघ कृष्ण पक्ष एकादशी को किया जाता है। इसके अधिष्ठाता देव भगवान विष्णु हैं। पंचामृत में तिल मिलाकर भगवान को स्नान करायें। इस प्रकार जो मनुष्य जितने तिलों का दान करता है। वह उतने ही सहस्र वर्ष स्वर्ग में वास करता हैे। तिलमिश्रित पदार्थ को स्वयं खायें तथा ब्राह्मणों को खिला दे। दिन में हरि कीर्तन कर रात्रि में भगवान की मूर्ति के सामने सोना चाहिए। छ: प्रकार के तिल प्रयोग होने के कारण इसे ‘षटतिला एकादशी ‘ के नाम से पुकारते हैं। इस प्रकार नियमपूर्वक पूजा करने पर बेकुण्ठ लोक की प्राप्ति होती हे।
Load More Related Articles
  • अपने ही गज से सबको मत मापो

    अपने ही गज से सबको मत मापो एक तेली ने एक तोता पाल रखा था। किसी कारण वश तेली को दुकान छोड़क…
  • भगवान गर्व प्रहरी हैं

    भगवान गर्व प्रहरी हैं  जब महाराज युधिष्ठिर राजसूय यज्ञ कर रहे थे तो उनके मन में यह-विचार उ…
  • सच्चा मित्र कौन है ?

    सच्चा मित्र कौन है ? एक व्यक्ति के धन, कुटुम्ब और धर्म तीन मित्र थे। उसका धन रूपी मित्र पर…
Load More By amitgupta
Load More In Hindu Fastivals

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

अपने ही गज से सबको मत मापो

अपने ही गज से सबको मत मापो एक तेली ने एक तोता पाल रखा था। किसी कारण वश तेली को दुकान छोड़क…