दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के शौकीन है
तो आप भुवन बम को तो जानते ही होंगे
लेकिन आप ने bb की vines का नाम तो आप ने सुना ही होगा
अगर ये भी नहीं सुना
तो कोई बात भी नहीं
आज में आपको भुवन बम
जो की bb की vines यूट्यूब चैनल के ओनर है
उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहा हु
भुवन का जनम 31 january 1994 को दिल्ली की एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ।
![]() |
Bhuvan Bam |
भुवन का बचपन से ही पढाई में मन नहीं लगता था
लेकिन हां वे अपने दोस्तों में उन्हें अपनी कॉमेडी से एंटरटेन करने के लिए जाने जाते थे वैसे भुवन शुरूसे ही सिंगर बनना चाहते थे लेकिन भारत में कोई भी माता पिता चाहते है की लड़का कम से कम ग्रेजुएशन कर ले
फोक्स स्टार